
देहरादून/ऊधमसिंहनगर पुलिस की कार्रवाई के बाद मृतक के भाई का बड़ा बयान
सीएम पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार
नैनीताल।
नैनीताल में हुई किसान की आत्महत्या की दुखद घटना के बाद मामले में ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर मृतक के भाई ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है।
उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मामले को गंभीरता से लिया है।
मृतक के भाई ने कहा कि यह घटना पूरे परिवार के लिए बेहद पीड़ादायक है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाएंगे। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से तुरंत संज्ञान लिया, उससे हमें न्याय की उम्मीद जगी है।
हम चाहते हैं कि जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।”
उन्होंने यह भी कहा कि परिवार किसी के खिलाफ बेवजह आरोप नहीं लगाना चाहता, बल्कि केवल निष्पक्ष और पारदर्शी जांच चाहता है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में किसी अन्य परिवार को ऐसी पीड़ा न सहनी पड़े।
उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र का कहना है कि पूरे प्रकरण की हर पहलू से जांच की जा रही है। सभी तथ्यों, दस्तावेजों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोष सामने आने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में शोक और संवेदना का माहौल है। वहीं, मृतक के परिजनों को अब न्याय की उम्मीद बंधी है कि सरकार और प्रशासन उनकी पीड़ा को समझते हुए सही निर्णय तक पहुंचेगा।









