
उत्तराखंड में आज सुबह एक स्कूल में उस समय सनसनी फैल गई जब बच्चों ने कक्षा में एक शिक्षक को पंखे से लटका पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
उत्तराखंड में आज सुबह एक स्कूल में उस समय सनसनी फैल गई जब बच्चों ने कक्षा में एक शिक्षक को पंखे से लटका पाया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
टनकपुर (चंपावत)। प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत औपबंधिक शिक्षा मित्र का स्कूल कक्ष में पंखे से लटका शव मिला है। शिक्षक स्कूल कक्ष में ही रहते थे। बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों ने शिक्षक को फंदे से लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंपावत जिले के दूरस्थ तल्लापाल बिलौना क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल कठौल में तैनात 50 वर्षीय प्रताप सिंह बिष्ट पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह का शव गमछे के सहारे पंखे से लटका था।
घटना के मंगलवार रात के होने की संभावना जताई जा रही है। रीठासाहिब थाने से पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व मृतक के बड़े बेटे सुनील सिंह की मौजूदगी में कक्ष का दरवाजा तोड़कर शिक्षक के शव को फंदे से उतारा।
पोस्टमार्टम के लिए शव को टनकपुर भेजने की तैयारी थी। जूनियर हाईस्कूल कठौल में कार्यरत शिक्षक पीयूष शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम उनकी प्रताप सिंह से बात हुई थी। वह किसी तरह के तनाव में नहीं थे।
शिक्षक प्रताप सिंह कठौल से नौ किमी दूर बुड़म गांव के रहने वाले थे। वह स्कूल के कमरे में ही रहते थे। टीम के लौटने पर घटना का पूरा ब्योरा पता चलेगा। शिक्षक प्रताप सिंह की पत्नी भगवती देवी दो बेटों के साथ टनकपुर पंचायत घर के पास बनाए मकान में रहती हैं। तीसरा बेटा कुछ वर्ष पहले अग्निवीर में भर्ती हुआ है।
रीठासाहिब थानाध्यक्ष लक्ष्मण जगवाण ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसआइ भुवन पांडे को टीम के साथ मौके पर भेजा गया है।









