Big Breaking:-डोईवाला फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा, मरीज को ला रही एंबुलेंस बनी आग का गोला

देहरादून: देहरादून के डोईवाला फ्लाईओवर पर एक बड़ा हादसा हुआ, जब पौड़ी श्रीनगर बेस हॉस्पिटल से मरीज को लेकर दून जा रही एंबुलेंस में अचानक आग लग गई।

आग लगते ही एंबुलेंस चालक और साथ चल रही गाड़ी के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए मरीज को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

आग पर पाया गया काबू


दमकल विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। एंबुलेंस कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई, जिससे सड़क पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

एंबुलेंस सुरक्षा मानकों पर उठ रहे सवाल

इस हादसे के बाद एंबुलेंस सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे हैं। एंबुलेंस में आग कैसे लगी और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था, ये जांच का विषय है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गए हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें