
रुद्रपुर साइबर पुलिस ने हरियाणा के गुड़गांव से एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जिसने बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर को व्हाट्सएप कॉल के जरिए डरा कर 60 लाख रुपये हड़प लिए थे।
रुद्रपुर साइबर थाना पुलिस ने बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 60 लाख रुपये हड़पने वाले फर्जी सीबीआई अधिकारी को हरियाणा के गुड़गांव गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर को व्हाट्सएप कॉल कर मनी लांड्रिंग में फंसाने का डर दिखाकर 16 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नैनीताल जिले के बेतालघाट निवासी सेवानिवृत्त बीएसएफ इंस्पेटर ने बीते जुलाई में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया था।
कॉलर ने खुद को महाराष्ट्र साइबर क्राइम और सीबीआई का अधिकारी बताया था। कॉलर ने उनके नाम पर खुले बैंक खाते में मनी लांड्रिंग से 68 करोड़ रुपये का लेनदेन होने की बात कही थी। इसके बाद उनके सभी बैंक खातों,
संपत्ति का सत्यापन करने के लिए व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया गया। उनको डिजिटल अरेस्ट करते हुए 16 दिनों में विभिन्न खातों में 60 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए थे।
इस मामले में केस दर्ज करने के बाद टीम ने दस्तावेजों की जांच की और आरोपी को चिह्नित किया था। शुक्रवार को इंस्पेक्टर अरुण कुमार की अगुवाई वाली टीम ने ग्राम गोहाना, रजियावास, थाना जेवाजा, जिला अजमेर, राजस्थान निवासी कमल सिंह को न्यू कॉलोनी गुडगांव हरियाणा से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं।









