
हिंदुस्तान फर्स्ट एवं भारत फर्स्ट के राष्ट्रीय संयोजक एवं उत्तराखण्ड मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बिलाल उर रहमान का लम्बी बिमारी के बाद दिल्ली के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया।
जैसे ही उनके निधन की सुचना उनके समर्थकों को लगी तो उनमें शोक की लहर दौड़ गई। बिलाल-उर-रहमान राष्ट्रीय मुस्लिम मंच उत्तराखंड के सयोंजक भी थे साथ ही वो संघ के सबसे भरोसेमंद और नजदीकी भी माने जाते थे।
बिलाल उर रहमान मकान नबर G_29 nizamuddin west दिल्ली के निवासी थे उनका दफ़ीना बाद जौहर पंच पिरान कब्रिस्तान निजामुद्दीन में किया जाएगा। बिलाल उर रहमान के परिवार में उनके निधन से मातम छाया हआ
हैं वहीं उत्तराखंड के भाजपा और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के दर्जनों नेता भी दिल्ली उनके आवास पर पहुँच चुके हैं। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की नेता एवं अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सीमा जावेद ने भी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
सीमा जावेद ने बताया की बिलाल उर रहमान हमेशा लोगो के काम आए उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को भी उत्तराखंड में उन्होंने मज़बूती प्रदान की उनकी कमी को कभी भुला नहीं जा सकता वह हमेशा लोगों के दिलों में राज करते रहेंगे। वह भी दिल्ली पहुँच चुकी हैं।








