Big Breaking:-गौचर के पास भारी मात्रा आया मलबा, कमेड़ा में बदरीनाथ हाईवे छह घंटे बंद, फंसे रहे सैकड़ों यात्री

गौचर के पास अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। कमेड़ा में बदरीनाथ हाईवे छह घंटे बंद रहने से यहां सैकड़ों यात्री फंसे रहे। 

गौचर के पास कमेड़ा भूस्खलन जोन एक बार फिर बुधवार रात को सक्रिय हुआ। ऐसे में यहां बदरीनाथ हाईवे बुधवार सुबह से पूर्वाह्न तक करीब छह घंटे से अधिक समय तक बंद रहा।

इस दौरान एक हजार वाहनों में सैकड़ों तीर्थयात्री और स्थानीय लोग फंसे रहे। करीब साढ़े दस बजे यातायात सुचारु होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

बीते तीन वर्षों से बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा भूस्खलन जोन मुसीबत बना है। बारिश थमने के बाद कुछ दिन यहां राहत मिली लेकिन बुधवार रात को कमेड़ा में बदरीनाथ हाईवे खोलती जेसीबी।  हल्की बारिश के बाद यहां मलबा आ गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह करीब चार बजे यह हाईवे बंद हो गया। हालांकि एनएच यह जेसीबी की मदद से काम करता रह लेकिन लगातार मलबा गिरने औन सड़क पर भारी मात्रा में आया मलबा हटाने में छह घंटे लग गए।

गुजरात के एक तीर्थयात्री दल ने बताया कि वह तीन घंटे से फंसे हैं बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद लौट रहे थे। हाईवे बंद होने के कारण हाईवे पन दोनों ओर करीब एक हजार से अधिक वाहन फंसे रहे। वहीं एसडीएम सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि कमेड़ा में बृहस्पतिवार सुबह मलबा आने से हाईक बंद रहा। 

Ad

सम्बंधित खबरें