
पिथौरागढ़ के डुंगरी, पाभैं और धारी गांवों में सस्ते गल्ले की दुकानों से सड़े और कीड़े पड़े राशन के वितरण पर ग्रामीण आक्रोशित हैं। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पांडेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी आशीष भटगाईं से शिकायत की।
ग्रामीणों का आरोप है कि 2023 का पुराना और खराब राशन जबरन बांटा गया। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने भी दोषियों पर कार्रवाई की बात कही।
पिथौरागढ़ । जिला मुख्यालय के निकटवर्ती तहसील क्षेत्र के डुंगरी, पाभैं और धारी गांवों में सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से वितरित किए गए सड़े और कीड़े पड़े राशन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
ग्रामीणों का एक स्वर से कहना था कि गरीब हैं तो हमें कीड़े पड़े और सड़ा राशन मिलेगा। आश्चर्य तो इस बात पर है कि गोदाम से वर्ष 2023 से डंप सड़ा राशन भेजा गया।
सस्ते गल्ले की दुकान से सड़े चावल मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए । शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीण सड़े और कीड़े रेगते राशन की फोटो और वीडियो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी आशीष भटगाईं से शिकायत की गई ।
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे नरेश पांडेय ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में नया सस्ता गल्ला विक्रेता है। पूर्ति विभाग द्वारा उसे यह पुराना और सड़ा व कीड़े पड़ा राशन जबरन भिड़ाया गया है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की और विभाग पर ग्रामीणों के जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया।









