
हरिद्वार में 2027 में होने वाले अर्धकुंभ मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं । निरंजनी अखाड़े में 13 अखाड़ों के संत तिथियां तय करने के लिए मिलेंगे। मुख्य सचिव ने मायादेवी मंदिर में नगाड़ा बजाकर तैयारियों का शुभारंभ किया। अर्धकुंभ में मकर संक्रांति महाशिवरात्रि सोमवती अमावस्या और वैशाखी पर अमृत स्नान होगा। नासिक कुंभ मेला 2026 में शुरू होगा।
• अर्धकुंभ 2027 की तैयारियां शुरू
• निरंजनी अखाड़े में तिथियां तय होंगी
हरिद्वार । निरंजनी अखाडे़ में आज रविवार को सभी 13 अखाड़ों की बैठक होगी। बैठक में हरिद्वार में वर्ष 2027 में लगने वाले अर्धकुंभ मेले की तिथियां घोषित की जाएगी। साथ ही इस बात पर पर भी सहमति बनेगी की कि किन तिथियों में शाही स्नान का आयोजन हो सकता है।
बैठक जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के सानिध्य और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में होगी।
श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने बताया कि हरिद्वार में वर्ष 2027 में लगने वाले अर्धकुंभ मेलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अर्धकुंभ मेले में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। अर्धकुंभ मेले की तैयारियां तिथियों की घोषणा होने के बाद ही गति पकड़ती हैं। इसी कारण आज रविवार को निरंजनी अखाडे़ में सभी अखाड़ों की बैठक बुलाई गई है।
बैठक में साधु-संतों से भी सुझाव लिए जाएंगे ताकि उनके आधार पर ही तैयारियां हों, 2027 का हरिद्वार का अर्धकुंभ मेला यादगार बने। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि रविवार को अर्धकुंभ मेले की तिथियों की घोषणा होते ही तैयारियां और तेजी से होने लगेंगी। अर्धकुंभ मेला ऐतिहासिक रूप से सफल हो, इसके लिए देश के सभी साधु-संतों का पूर्ण सहयोग उत्तराखंड सरकार को मिलेगा।
हरिद्वार अर्धकुम्भ 2027 की तैयारियां शुरू
धर्मनगरी हरिद्वार में वर्ष 2027 में लगने वाले अर्धकुम्भ महापर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। हरिद्वार मायापुर स्थित अधिष्ठात्री मायादेवी मंदिर एवं भैरव मंदिर में उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने संतों के साथ ही नगाड़ा बजाकर अर्धकुम्भ एवं पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियों का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही नासिक त्रिखण्डात्मक सिंहस्थ कुंभ मेला के शाही स्नान की तिथियां भी घोषित की गई।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि अर्धकुम्भ महापर्व एवं छड़ी यात्रा की सभी तैयारियां संतों के मार्गदर्शन और उनके सुझावों के आधार पर ही की जाएंगी। यह आयोजन भारत की सनातन परंपरा और विश्व मानवता के लिए अमूल्य है।
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि मायादेवी मंदिर से पूजा-अर्चना और हवन के साथ ही वर्ष 2027 में लगने वाले अर्धकुम्भ महापर्व तथा नवरात्रि पर प्रारम्भ होने वाली पवित्र छड़ी यात्रा की औपचारिक तैयारियां हो चुकी हैं। इस अवसर पर जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज की अध्यक्षता में विशेष पूजा हुई।
निरंजनी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज, जूना अखाड़े के सभापति श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, महामंत्री श्रीमहंत महेश पुरी महाराज मौजूद रहे।
हरिद्वार अर्धकुंभ में अमृत स्नान की तिथि
हरिद्वार। अर्धकुंभ में पर्व स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी 2027 को होगा। जबकि अमृत स्नान 6 मार्च 2027 को महाशिवरात्रि के पर्व, दूसरा अमृत स्नान 8 मार्च को सोमवती अमावस्या पर, तीसरा व अंतिम अमृत स्नान 14 अप्रैल 2027 को वैशाखी पर होगा।
सिंहस्थ कुंभ नासिक की तिथियां घोषित
• नासिक त्रिखण्डात्मक सिंहस्थ कुंभ मेला 31 अक्टूबर 2026 को ध्वजारोहण से प्रारम्भ होगा।
• प्रथम अमृत स्नान 2 अगस्त 2027 (सूर्यग्रहण) को होगा।
• द्वितीय अमृत स्नान 31 अगस्त 2027 (श्रावणी अमावस्या) को होगा।
• तृतीय अमृत स्नान 12 सितम्बर 2027 को सम्पन्न होगा।
• सिंहस्थ मेला 24 जुलाई 2028 को सम्पन्न होगा।