
स्वस्थ नारी ही बनेगी विकसित भारत का आधार : रेखा आर्या
-स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर में 400 ने कराई जांच
ताकुला/अल्मोड़ा, 27 सितंबर।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिभाग किया । शिविर में 400 से ज्यादा महिला और बालिकाओं ने अपने स्वास्थ्य जांच कराई।





कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष अपना जन्मदिवस महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए समर्पित किया है। इसके अंतर्गत प्रदेशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक महिलाओं और बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य जांच एवं मुफ्त उपचार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि ताकुला शिविर में अब तक 400 से अधिक महिलाओं और बालिकाओं की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि 2047 में भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब यहां की बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर होगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए यह खुशी की बात है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। इस विषय पर शनिवार को उनकी वार्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हुई, जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि उच्चीकरण संबंधी मानकों की आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जगदीश डंगवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नवीन चन्द, वरिष्ठ कार्यकर्ता लाल बजेठा, मंडल महामंत्री विरेंदर बिष्ट, मंडल महामंत्री भूधर भाकुनी, जिला मीडिया सह संयोजक प्रदीप नगरकोटी, ग्राम प्रधान अमखोली दीपक सुयाल, कनिष्क प्रमुख निर्मल नयाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत, प्रताप सिंह, गोविन्द चौहान, मदन बिष्ट, राजू नेगी, हेम लोहनी, प्रकाश बिष्ट, कृष्णा भंडारी आदि उपस्थित रहे।
जीएसटी रिफॉर्म पर ली ग्रहणियों और दुकानदारों की राय कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ताकुला में कई घरों और दुकानों में गई और वहां उन्होंने ग्रहणियों और दुकानदारों से हाल ही में जीएसटी की दरों में किए गए बदलाव पर चर्चा की।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि गरीब और मध्यम वर्ग की जरूरतमंद चीजों को 18 फ़ीसदी से 5 प्रतिशत के स्लैब में लाने पर आम लोगों और व्यापारियों में खुशी है। इससे उनका खर्च कम होगा और क्रयशक्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस बदलाव से ग्रहणियों को बहुत फायदा होगा।
डोटियाल गांव में सुनी जन समस्याएं
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के डोटियाल गांव में हरज्यू मंदिर प्रांगण में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की बिजली सब स्टेशन बनाने, गैस गोदाम बनाने और पॉलिटेक्निक में सिविल व फार्मेसी ट्रेड शुरू करने जैसी मांगे पूरी हो चुकी हैं।
जल्द ही फसलों की सुरक्षा के लिए तार बाड़ लगाने की मांग भी पूरी होने जा रही है। लोगों द्वारा एक सड़क बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन उपलब्ध कराएं तो सड़क बनवा दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से ढाई लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
