
बदरीनाथ हाईवे के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार में मध्यप्रदेश के सात यात्री सवार थे, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और एक लापता है।
बदरीनाथ हाईवे मारवाड़ी के समीप एक कार खेत में पलट गई, जिसमें सात लोग सवार थे। सवारी मध्य प्रदेश के निवासी है। एक तीर्थ यात्री लापता बताया जा रहा है। इस घटना में तीन तीर्थयात्री घायल हो गए थे, जिसमें दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
कोतवाली ज्योतिर्मठ के एसएसआई देवेंद्र पंत ने बताया कि वाहन में सात तीर्थयात्री सवार थे जो गोविंदघाट से ज्योतिर्मठ की ओर आ रहे थे, मारवाड़ी के समीप वाहन खेत में पलट गया,जिसमें तीन सवार घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है।
घायल
1.अवतार सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी राजपुर थाना करेरा शिवपुरी उम्र 47 (गंभीर घायल रेफर गोपेश्वर)
2.बद्री प्रसाद पुत्र चंदन सिंह निवासी खेरा कोटिया थाना करेरा उम्र 75 वर्ष (गंभीर घायल रेफर गोपेश्वर)
हरनाम सिंह पुत्र श्री नाम सिंह निवासी ग्राम सुनारी थाना सुनारी जिला शिवपुरी (उपचाराधीन सीएससी ज्योर्तिमठ)
