Big Breaking:-घर जलने की खबर मिलने पर गांव पहुंचे पुलिस जवान की हादसे में मौत, सिर पत्थर से टकराया

घर जलने की खबर मिलने पर गांव पहुंचे पुलिस जवान की हादसे में मौत हो गई। पगडंडी से पांव फिसलने पर सिर पत्थर से टकरा गया। राजेंद्र सिंह देहरादून में तैनात थे। उनकी  डेढ़ माह की बेटी है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजवाड़ी में दर्दनाक हादसा हुआ है। बृहस्पतिवार को मकान जलने की सूचना पर गांव पहुंचे पुलिस जवान की पगडंडी से पांव फिसलने से सड़क पर जा गिरे। सिर में पत्थर लगने से वह बेहोश गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीण उम्मेद सिंह ने बताया कि देहरादून में तैनात पुलिसकर्मी राजेंद्र सिंह (28) के पैतृक आवास में बुधवार रात्रि करीब साढ़े 12 बजे अचानक आग लग गई थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल वाहन और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया।

मकान के अंदर रखी खाद्य सामग्री, बिस्तर, कपड़े, ज्वैलरी, बर्तन व अन्य जरूरी सामान भी जल गए। इसकी सूचना मिलने पर राजेंद्र सिंह गांव आए थे।

बृहस्पतिवार रात को करीब 8 बजे वह पगडंडी से जब अपने चाचा के घर जा रहे थे तभी उनका पैर फिसल गया और वह करीब 50 मीटर नीचे सड़क पर गिर गए।

जहां उनका सिर एक पत्थर से टकरा गया और वह बेहोश हो गए। इसके बाद परिजन उन्हें उपचार के लिए बेस चिकित्सालय श्रीकोट ले गए जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनका हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। राजेंद्र सिंह का परिवार भी नकरौंदा देहरादून में रहता है, उनकी डेढ़ माह की बेटी है।

Ad

सम्बंधित खबरें