
देहरादून में नर्सिंग बेरोजगारों ने वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला के पास रोक दिया, जिसके बाद उन्होंने वहीं प्रदर्शन किया।
बेरोजगारों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें आज नहीं मानी गईं तो वे सामूहिक मुंडन करेंगे। उनकी मुख्य मांगों में वर्तमान भर्ती रद्द कर वर्षवार प्रक्रिया अपनाना और उत्तराखंड मूल निवासियों को प्राथमिकता देना शामिल है।
देहरादून। वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने जा रहे नर्सिंग बरोजगारों को पुलिस ने हाथीबड़कला के पास बैरिकेड लगाकर रोक लिया। इस दौरान बेरोजगारों ने वहीं बैठकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि आज ही मांग पर सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला तो सामूहिक मुंडन करेंगे।
नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले बहल चौक से विभिन्न जिलों से नर्सिंग बरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस के बेरीकेडिंग लगाकर रोके जाने के बाद नारेबाजी करने लगे। मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि मांग को लेकर बीते 46वें दिन से एकता विहार में धरना दे रहे हैं।
पूर्व में भी प्रदर्शन और रैली के माध्यम से मांग उठाई गई लेकिन अभी तक शासन प्रशासन की ओर से कोई भी सकारात्मक आश्वासन नहीं मिल पाया है।
नर्सिंग बेरोजगारों ने क्या कहा?
वहीं, हाथीबड़कला के पास धरने पर बैठे नर्सिंग बेरोजगारों ने कहा कि यदि आज सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वहीं बैठकर मुंडन करेंगे। नर्सिंग भर्ती की वर्तमान विज्ञप्ति को तत्काल निरस्त कर पोर्टल बंद करने,
भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की भांति वर्षवार जारी करने, आइपीएचएस मानकों के अनुरूप 2500 से अधिक पदों पर नई विज्ञप्ति जारी करने, उत्तराखंड मूल निवासियों को प्राथमिकता देने और आयु सीमा पार कर चुके योग्य अभ्यर्थियों को विशेष आयु-छूट देने की मांग भी उठाई।
इस मौके पर सरिता जोशी, राजेंद्र कुकरेती, प्रवेश रावत, भास्कर, अनिल रमोला, अजीत, पपेंद्र, उपेंद्र, मुकेश रमोला, श्वेता, प्रीति, सुजाता, शिरा, लता आदि मौजूद रहे।









