Big Breaking:-आंतरिक सुरक्षा साइबर सुरक्षा और नशा मुक्त देवभूमि पर फोकस करेगी पुलिस, 2026 के लिए कार्ययोजना को दिया अंतिम रूप

उत्तराखंड पुलिस ने 2026 के लिए अपनी रणनीति तैयार की है, जिसमें आंतरिक सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्त देवभूमि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डीजीपी दीपम सेठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में साइबर निगरानी,

खुफिया तंत्र को प्राथमिकता देने और आतंकवाद व नशा विरोधी दस्तों के पुनर्गठन पर जोर दिया गया। पुलिस कर्मियों के कल्याण और प्रशासनिक सुधारों पर भी चर्चा हुई, जिसमें ई-ऑफिस प्रणाली का उपयोग शामिल है।

देहरादून। उत्तराखंंड पुलिस ने वर्ष 2026 के लिए अपनी प्राथमिकता और भावी रणनीति का खाका तैयार कर लिया है। इस वर्ष पुलिस का फोकस आंतरिक सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्त देवभूमि पर रहेगा।

शनिवार को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सरदार पटेल भवन में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पुलिस कर्मियों के कल्याण तथा प्रशासनिक सुधारों पर भी व्यापक चर्चा की गई।

पुलिस महानिदेशक ने आतंकवाद निरोधक सम्मेलन-2025 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राज्य की आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से साइबर निगरानी और साइबर खुफिया तंत्र को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

उन्होंने आतंकवाद निरोधी दस्ता, नशा विरोधी दस्ता और यातायात निदेशालय के पुनर्गठन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को साकार करने के लिए नशा विरोधी दस्ता को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।

उन्होंने साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 को आपातकालीन सेवा 112 से बेहतर तकनीकी समन्वय के साथ जोड़ने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस की सभी शाखाओं को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्राथमिकताओं के अनुरूप ठोस और समयबद्ध कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व बजट, क्रय प्रक्रिया और अन्य वित्तीय मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।

पुलिस महानिदेशक ने प्रशासनिक सुधारों के तहत लंबित पत्रावलियों और शासन स्तर पर अटके प्रस्तावों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ई-कार्यालय और ई-फाइल प्रणाली के अनिवार्य उपयोग पर भी जोर दिया।

उन्होंने पुलिस कर्मियो की समय से एसीआर भरने और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नरेंद्रनगर में प्रस्तावित उत्कृष्टता केंद्र के लिए शासन स्तर पर प्रभावी पैरवी करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने उत्तरखंड पुलिस गीत के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन, एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक कृष्ण कुमार वीके, नीलेश आनंद भरणे व एसएन नपलच्याल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें