Big Breaking:-रजत जयंती समारोह: उत्तराखंड में पहली बार स्थापना दिवस पर नहीं होगी रैतिक परेड

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर दो दिन पहले ही संपन्न कराई जाएगी परेड

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर इस बार प्रदेशभर में रजत जयंती समारोह की धूम है, लेकिन पहली बार राज्य स्थापना दिवस (9 नवंबर) पर परंपरागत रैतिक परेड नहीं होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे में हुए बदलाव के चलते पुलिस की रैतिक परेड अब दो दिन पहले 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

हर साल की तरह इस बार भी देहरादून पुलिस लाइन में स्थापना दिवस के मौके पर राज्य की गौरवशाली यात्रा को दर्शाने वाली रैतिक परेड, झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होना था। मगर इस बार कार्यक्रम का स्वरूप सीमित रहेगा।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 9 नवंबर को यानी राज्य स्थापना दिवस के दिन ही उत्तराखंड आएंगे और वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, पहले प्रधानमंत्री का दौरा 11 नवंबर को प्रस्तावित था, जिसके अनुरूप समारोहों की श्रृंखला 1 से 11 नवंबर तक रखी गई थी। लेकिन दौरे की तिथि आगे आने से सभी कार्यक्रमों में फेरबदल करना पड़ा है। अब राज्य स्थापना सप्ताह के कार्यक्रम 1 से 9 नवंबर तक चलेंगे।

मुख्य आकर्षण सीमित, पर उत्सव व्यापक

पुलिस लाइन में 7 नवंबर को होने वाली रैतिक परेड में पारंपरिक भव्यता की जगह प्रतीकात्मक आयोजन किया जाएगा। इस बार विभागीय झांकियां नहीं निकाली जाएंगी।

वहीं, प्रदेशभर में विभागों, विद्यालयों और सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा स्थापना दिवस की भावना को केंद्र में रखकर स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें