Big Breaking:-राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष ने संभाला चार्ज

उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हेमराज बिष्ट ने प्रदेश में खेल के विकास को लेकर पूरे समर्पण भाव से काम करने की बात कही है।

देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित खेल परिषद के कार्यालय में पदभार ग्रहण कर उन्होंने जल्द ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर खेलों के विकास और खेल प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म देने की बात कही है।

हेमराज बिष्ट के पदभार संभालने के अवसर पर प्रदेश के कई दर्जाधारी मंत्री भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले इसके लिए काम किया जाएगा।

आपको बता दें कि खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा ।

आप दर्जा प्राप्त मंत्री हेमराज बिष्ट ने कार्यभार ग्रहण कर नए सिरे से इन योजनाओं को आगे बढ़ाने की बात कही है।

सम्बंधित खबरें