
उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के गुराड़ी गांव में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग तीन आवासीय भवनों को अपनी चपेट में ले चुकी थी और कुछ ही देर में ये मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए।
उत्तरकाशी के गुराड़ी गांव में लगी भीषण,
घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी तेजी से फैली कि घरों में बंधे मवेशियों को बचाने का मौका भी नहीं मिल पाया। आग लगने से चार गाय, एक बैल, सात बकरियां और एक भेड़ की जलकर मौत हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
आग लगते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।









