
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबीआई ने नोटिस भेजा है. ये नोटिस 2016 स्टिंग केस में भेजी गई है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने नोटिस रिसीव कर लिया है. उन्होंने अक्टूबर के दूसरे और तीसरे हफ्ते का वक्त मांगा है. पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बयान दर्ज करने सीबीआई हेड क्वार्टर जाऊंगा.

कांग्रेस दिग्गज ने X पर लिखा, “आज लंबे दिनों के बाद फिर CBI के दोस्तों को मेरी याद आई है. इससे यह लगता है कि अब फिर विधानसभा के चुनाव आने जा रहे हैं और भाजपा के दोस्त जिनके हाथ में सीबीआई ने अपनी स्वतंत्रता, अपनी स्वायत्तता पूरी तरीके से कंप्रोमाइज कर ली है, उन्होंने मुझे चुनाव के लायक समझा है.”
हरीश रावत ने लिखा, “इधर मैं कह रहा हूं कि अब मैं नहीं और लोग आगे आएंगे. मगर लगता है भारत सरकार में बैठे हुए लोग अब भी मानते हैं कि मैं चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता हूं तो इसलिए “with thanks” मैं इस नोटिस को ग्रहण कर रहा हूं.
मगर इस अनुरोध के साथ कि अभी मैं सितंबर तक कहीं यात्रा करने की स्थिति में नहीं हूं तो मुझे अक्टूबर के महीने में सेकंड या थर्ड वीक का कोई समय दें तो मुझे खुशी होगी कि मैं अपने बयान रिकॉर्ड कराने या जिस चीज के लिए भी वह बुला रहे हों मैं CBI के हेड क्वार्टर में हाजिर होऊं
