Big Breaking:-स्कूटी सवार पर ट्रक चढ़ाने के मामले में चालक पर मुकदमा

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में शंकराचार्य चौक पर रुड़की निवासी स्कूटी सवार को टक्कर मारकर ट्रक चढ़ाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घायल की हालत नाजुक बनी हुई है और एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, राहुल जोशी निवासी दुर्गा कलोनी निकट डोगरा लाइन रुड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता दिनेश चंद्र 17 अगस्त को स्कूटी से हरिद्वार आए थे।

शाम करीब सात बजे वह शंकराचार्य चौक पर ट्रैफिक सिग्नल खुलने का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। वह स्कूटी समेत ट्रक के नीचे दब गए। एम्स ऋषिकेश उनका इलाज चल रहा है।

हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उनका पर्स, आधार कार्ड, एटीएम और पैन कार्ड भी गायब है। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें