Big Breaking:-पंचायत की खाली सीटों पर इसी माह हो सकते हैं चुनाव। राज्य निर्वाचन आयोग उपचुनाव की तिथियों का प्रस्ताव जल्द शासन को भेजेगा

देहरादून।

पंचायत की खाली सीटों पर इसी माह हो सकते हैं चुनाव।

राज्य निर्वाचन आयोग उपचुनाव की तिथियों का प्रस्ताव जल्द शासन को भेजेगा।

हरिद्वार को छोड़कर 27 अगस्त को 2656 पंचायत में बोर्ड का हो चुका है गठन।

4843 ग्राम पंचायत में 33 हजार से अधिक पद रिक्त होने से कोरम नहीं हो पाया पूरा।

अभी तक दो तिहाई सदस्यों ने नहीं ली है शपथ।

55587 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 22119 सदस्य हुए निर्वाचित।

16374 सदस्यों ने नहीं ली शपथ।

ग्राम प्रधानों के 20 पद हैं अभी रिक्त।

निदेशालय पंचायती राज खाली पदों का विवरण भेज चुका है शासन को।

राज्य निर्वाचन आयोग शासन के साथ मंथन के बाद उपचुनाव की तिथियों पर लेगा फैसला।

Ad

सम्बंधित खबरें