
स्वच्छता ही सेवा अभियान – “एक दिन, एक घंटा, एक साथ”
दिनाँक: 25.09.2025
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी स्तर पर संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम देहरादून द्वारा “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शपथ का आयोजन नगर निगम मुख्यालय में किया गया।




इस अवसर पर नगर आयुक्त नमामी बंसल, आईएएस द्वारा निगम के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों एवं निगम कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में नगर निगम द्वारा विभिन्न विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, जोनल कार्यालयों, पार्किंग स्थलों, वेण्डिंग जोन इत्यादि पर भी स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शपथ ग्रहण उपरांत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” स्वैच्छिक श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, स्थानीय नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों तथा नगर निगम कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।
नगर निगम देहरादून सभी नागरिकों से यह आग्रह करता है कि वे स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाएं तथा “स्वच्छ देहरादून, स्वस्थ देहरादून” के संकल्प को साकार करने में सहयोग प्रदान करें।
