Big Breaking:-UKSSSC पेपर लीक मामले में इन्हें किया गया सस्पेंड

देहरादून।
उत्तराखंड पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper Leak Case) में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट के.एन. तिवारी को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई परीक्षा केंद्र पर हुई गंभीर लापरवाही और प्रश्नपत्र लीक होने के चलते की गई है।


परीक्षा में अनियमितता पर सख्त एक्शन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा शुरू होने के महज आधे घंटे के भीतर ही प्रश्नपत्र के तीन पन्ने परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए थे। आयोग ने इस संबंध में सरकार से शिकायत की थी और जिम्मेदार अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
शासन ने किया निलंबन का आदेश जारी
वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने निलंबन आदेश जारी करते हुए कहा कि परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी को परीक्षा में सुचिता बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण पेपर केंद्र से बाहर पहुंचा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह मामला प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता और जिम्मेदारी निभाने में विफलता का है।
SIT की जांच जारी, एक आरोपी गिरफ्तार
पेपर लीक मामले की जांच के लिए सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। अब तक की कार्रवाई में परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र बाहर भेजने वाले आरोपी खालिद को गिरफ्तार किया जा चुका है। SIT इस पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें