
नववर्ष पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में ₹ 117.27 लाख की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
देहरादून, 01 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नए साल पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र को ₹117.27 लाख की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा क्षेत्र के सालावाला वार्ड में कराए गए कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।




जिसमें विधायक निधि के कुल ₹46.81 लाख, एमडीडीए के 17.61 लाख और सिचाई विभाग से ₹46.81 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्य सम्मिलित हैं।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि आवागमन, सुरक्षा एवं सिंचाई से जुड़ी सुविधाएं मजबूत होंगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि नए साल पर विधानसभा क्षेत्र को दी गई यह सौगात क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर वार्ड तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना और आमजन को बेहतर जीवन सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इन कार्यों से क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा मुख्यमंत्री घोषणा से सालावाला पुल, सामुदायिक भवन और बृजलोक कॉलोनी में नाला पुनर्निर्माण का कार्य भी शीघ्र करवाए जाएंगे।
विधायक निधि के अंतर्गत वार्ड–08 सालावाला में रावत जी के घर से बिष्ट जी एवं आर.एस. चौहान के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही दुर्गाल कॉलोनी में नाला निर्माण एवं विशेष मरम्मत कार्य (प्रथम व द्वितीय चरण) स्वीकृत किए गए हैं।
वाल्मीकि बस्ती में श्री रामपाल के घर से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक सुरक्षा दीवार का निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त सालावाला क्षेत्र में ओ.पी. लाल के घर से वर्मा जी के घर तक नाली एवं नल से संबंधित कार्य, ओल्ड सालावाला में संसार सिंह के घर के समीप तथा तरला सालावाला में राकेश प्रधान के घर के पास सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएंगे।
गंगा डेरी से शर्मा के घर तक सीसी सड़क निर्माण, हाथीबड़कला क्षेत्र में जितेंद्र सहगल के घर से अशोक तोमर के घर तक सीसी सड़क व नाली निर्माण तथा जसवंत मॉडर्न स्कूल के पीछे लेन–3 में सीसी सड़क एवं कच्ची नाली निर्माण कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री घोषणा के तहत सिंचाई विभाग द्वारा सालावाला (हाथीबड़कला) क्षेत्र में खोले में सर्वे ड्रिल से सालावाला पुल तक चैनल निर्माण कार्य हुआ, जिसकी लागत ₹52.85 लाख है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थानीय पार्षद भूपेंद्र कठैत, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पार्षद मोहन बहुगुणा, शिवओम राजू, राकेश सोनकर, कमला रानी, रमेश प्रधान, रवि वर्मा, मोहिनी वर्मा, विनय गुप्ता, संजय नौटियाल, सुरेंद्र राणा, अमन, सुभाष कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे।








