
माजरी गांव के पास फोरलेन पर कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माजरी गांव के पीछे फोरलेन हाईवे पर सोमवार सुबह करीब पांच बजे एक कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई।
कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कार सवार व्यक्ति देहरादून से हरबर्टपुर की ओर जा रहा था। वह गंगोह, सहारनपुर का निवासी बताया जा रहा है।
