
विदेशी पर्यटकों संग कॉर्बेट पार्क भ्रमण पर आए एक भारतीय पर्यटक ने नेचर गाइड पर तंबाकू परोसने और चीतल मांस को स्वादिष्ट बताने का आरोप लगाया।
शिकायत के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने गाइड के प्रवेश पर रोक लगाकर जांच शुरू कर दी है। पर्यटक ने सोशल मीडिया पर अनुभव साझा किया, जिससे पार्क की छवि धूमिल हुई।
रामनगर/नैनीताल। विदेशी पर्यटकों संग कार्बेट पार्क घूमने आए एक भारतीय पर्यटक ने नेचर गाइड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सफारी के दौरान गाइड की ओर से विदेशी पर्यटक को तंबाकू ऑफर करने व चीतल के मांस को स्वादिष्ट बताने की इस हरकत को पर्यटक ने इंटरनेट मीडिया में साझा किया है।
कार्बेट प्रशासन ने गाइड के पार्क में प्रवेश पर रोक लगा दी है। साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीओ बिजरानी अमित ग्वासाकोटी को जांच सौंपी गई है।
सोमवार सुबह चंडीगढ़ के पर्यटक रंजीत ढिल्लो अपने तीन विदेशी पर्यटकों के साथ कार्बेट पार्क के झिरना पर्यटन जोन में डे सफारी के लिए गए थे। पर्यटकों के साथ स्थानीय नेचर गाइड भी गया हुआ था। मंगलवार को रंजीत ने इंटरनेट मीडिया एक्स में गाइड के सफारी के दौरान मिले नकारात्मक अनुभव की पोस्ट लिखकर साझा की है।
चंडीगढ़ के एक पर्यटक ने नेचर गाइड पर लगाया आरोप, कार्बेट प्रशासन ने गाइड का प्रवेश रोका
पर्यटक की इस पोस्ट पर कई प्रतिक्रिया आ रही है। पार्क की छवि धूमिल होने का यह मामला जैसे ही पार्क प्रशासन के पास पहुंचा तो निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने एसडीओ बिजरानी अमित ग्वासाकोटी को जांच सौंपी है। एसडीओ ग्वासाकोटी ने बताया कि नेचर गाइड को पार्क में प्रवेश से रोक दिया गया है।
उनके पास कई उच्च स्तर से भी यह जानकारी आई है। गाइड का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। पर्यटक व गाइड से दोनों का पक्ष जाना जाएगा। दोनों के पक्ष जानने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा। पर्यटक से भी संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच एसडीओ को दी गई है। डॉ. साकेत बडोला, निदेशक सीटीआर









