Big Breaking:-कोर्ट में पेश हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौर, पुलिस ने लिए वायस सैंपल

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े विवादित ऑडियो क्लिप मामले में पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने हरिद्वार कोर्ट में अपने वॉयस सैंपल दिए। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नमूने सुरक्षित किए,

जिन्हें जांच के लिए चंडीगढ़ भेजा जाएगा। इससे पहले अभिनेत्री उर्मिला सनावर भी अपने सैंपल दे चुकी हैं। एसआईटी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Case) से जुड़े विवादित दावों की आडियो क्लिप को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर भी अपने वायस सैंपल देने के लिए कोर्ट में पेश हुए।

पुलिस की फोरेंसिक टीम ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की मौजूदगी में आवाज के नमूने सुरक्षित किए। जांच के लिए इन नमूनों को केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला चंडीगढ़ भेजा जाएगा। एसआइटी ने अब अन्य पहलुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है।

अंकित भंडारी हत्याकांड से जुड़े विवादित दावों की आडियो क्लिप को लेकर पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार व देहरादून में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिनकी जांच एसपी सिटी हरिद्वार अभय प्रताप सिंह की अगुवाई वाली एसआइटी कर रही है।

एसआइटी की पूछताछ के दौरान उर्मिला सनावर ने अपना मोबाइल फोन कोर्ट में जमा करने की बात कही थी। इसके अलावा आडियो क्लिप में सुनाई दे रही आवाज सुरेश और उर्मिला सनावर की ही है, वैज्ञानिक तरीके से यह पुष्ट करने के लिए एसआइटी ने दोनों की आवाज के नमूनों की जांच कराने का फैसला भी लिया।

शुक्रवार को उर्मिला सनावर ने कोर्ट में पेश होकर अपना मोबाइल जमा कराया था और आवाज के नमूने भी दिए थे। जबकि सुरेश राठौर ने बीमार होने का हवाला देते हुए एक दिन का समय मांगा था।

शनिवार को सुरेश राठौर भी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम रोहित जोशी की अदालत में पेश हुए। विवेचक निरीक्षक आरके सकलानी और योगेश दत्त के नेतृत्व में फारेंसिक टीम ने सुरेश राठौर की आवाज के नमूने सुरक्षित किए।

एसआइटी प्रभारी के तौर पर एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आवाज के सैंपल जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला चंडीगढ़ भेजे जा रहे हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें