
हरिद्वार
हरिद्वार के ज्वालापुर में दिखा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का देसी अंदाज़। कटरा बाजार पहुंचे तो सीधे पहुंच गए गोयल स्वीट्स की दुकान पर। यहां खुद कढ़ाई में समोसे तले और फिर चाव से घेवर खाया।
पूर्व सीएम हरीश रावत का ये अंदाज़ नया नहीं है। इससे पहले भी वो कई बार सड़क किनारे ठेले पर चाय पीते, पूड़ी बनाते या आम लोगों के साथ खाते-पीते नजर आ चुके हैं। इस बार ज्वालापुर के बाजार में वही अंदाज़ दोहराया।
दुकान पर मौजूद लोगों ने हरीश रावत के साथ खूब सेल्फियां लीं और बातचीत की। रावत ने भी सभी से गर्मजोशी से मुलाकात की और दुकानदारों का हालचाल जाना।
समोसे तलते वक्त हरीश रावत हंसी-ठिठोली करते हुए नजर आए।
ज्वालापुर के कटरा बाजार में हरीश रावत का देसी ठाठ देख लोग बोले यही तो हैं अपने नेता, जनता के बीच, जनता जैसे।