Big Breaking:-गैर प्रांत की तस्करी कर लाई जा रही शराब हुई बरामद

दिनांक 21 जुलाई 2025 को देर रात आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान की निगरानी एवं श्री जिला आबकारी अधिकारी के पी सिंह के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम जिसमें जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून, सेक्टर 1,2, मसूरी, ऋषिकेश, चकराता सम्मिलित है,

द्वारा क्षेत्र चकराता में हरबर्टपुर के समीप एक वाहन बोलोरो को 25 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली की तस्करी करते हुए , पकड़ा गया मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि शराब चुनाव में खपत के लिए लाई गई है,

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 63/72 आबकारी अधिनयम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,शिव प्रसाद व्यास, विजेंद्र भंडारी, वीरेंद्र कुमार जोशी,रीना रौठाण,उप आबकारी निरीक्षक भजन चौहान, उमराव राठौर, पान सिंह राणा, शोबन रावत,हेड कांस्टेबल आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह,मोहित,राकेश,भास्कर,दीपेंद्र, नौशाद,हेमंत,यशपाल आदि उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें