
काशीपुर में एक 70 वर्षीय वृद्ध की बीमारी से मृत्यु हो गई। उनकी अंतिम इच्छा थी कि उन्हें घर में ही दफनाया जाए, जिसके चलते परिजनों ने घर के अंदर कब्र खोदना शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को समझाया। पुलिस के समझाने के बाद परिजन शव को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए राजी हो गए, जिसके बाद अंतिम संस्कार वहीं किया गया।
काशीपुर। काशीपुर में एक 70 वर्षीय वृद्ध का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनकी आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए परिवार जन घर में ही कब्र खोदने में जुट गया। जिसकी सूचना एसडीएम काशीपुर को दी गई। एसडीएम अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर पहुंची पुलिस के समझाने पर परिवार ने शव को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए राजी हुए।
काशीपुर में 70 वर्षीय वृद्ध की इच्छा थी कि उनका शव घर के अंदर ही दफनाया जाए
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मौहल्ला नई बस्ती निवासी 70 वर्षीय अबरार नूरी पुत्र सखावत हुसैन का बीमारी के चलते रविवार को इंतकाल हो गया। परिजनों के मुताबिक, वृद्ध ने मरने से पहले घर में ही दफनाने की इच्छा जताई थी। उनकी इच्छा पूरी करने के लिए सोमवार शाम परिजनों ने घर के अंदर ही शव को दफनाने के लिए कब्र खोद दी।
पुलिस ने स्वजन को समझाया
कोतवाल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया कि घर के अंदर संस्कार नहीं किया जा सकता, इसके लिए कब्रिस्तान बनाए गए हैं। कोतवाल ने बताया कि समझाने पर परिजन शव को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए राजी हो गए। जिसके बाद कब्रिस्तान में दफनाया गया।









