Big Breaking:-सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को पेशाब पिलाई, थूक चटवाया, नंगा करके पीटा..पुलिस पर गंभीर आरोप

केशव ने आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी ने उनके सिर पर पेशाब किया और उन्हें जबरन पेशाब पीने को मजबूर किया। इसके अलावा प्यास लगने पर पानी मांगा तो पुलिसकर्मियों ने उसके पानी में थूक मिलया और उससे अपने जूते चटवाए..

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रतापनगर क्षेत्र के कुराण गांव निवासी केशव थलवाल ने टिहरी पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और गंभीर अत्याचार के आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में केशव ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केशव बता रहा है कि “बीते 9 मई 2025 को बीते 9 मई की शाम को मैं मसूरी रोड पर टहल रहा था, इसी दौरान एक कार में थानाध्यक्ष लमगांव व दो एसआई आए। उन्होंने मुझे एसएसपी द्वारा बुलाए जाने की बात कही।

जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपने ही हाथ पर खरोंचें मारकर उनके हाथ में चाकू थमा दिया, ताकि उन्हें झूठा आरोपी साबित किया जा सके। इसके बाद उन्हें पुलिस चौकी कोटी ले जाया गया, जहां उन्हें कथित रूप से नग्न अवस्था में रातभर बेल्ट और डंडों से पीटा गया।

केशव ने आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी ने उनके सिर पर पेशाब किया और उन्हें जबरन पेशाब पीने को मजबूर किया। इसके अलावा जब प्यास लगने पर उसने पानी मांगा तो पुलिसकर्मियों ने उसके पानी में थूक मिलया और उससे अपने जूते चटवाए।

बदला लेने पर उतारू पुलिसकर्मी

केशव का कहना है कि उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें एक पुलिस अधिकारी कथित तौर पर शराब माफियाओं से पैसा लेते दिखाई दे रहा था।

उस वीडियो के सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी को निलंबित कर पदावनत कर दिया गया था। केशव का मानना है कि यही कारण है कि पुलिसकर्मी उनसे बदला लेने पर उतारू हो गए।”

टिहरी पुलिस ने दी वायरल विडियो पर प्रतिक्रिया

जैसे ही केशव का यह वीडियो वायरल होते ही टिहरी पुलिस ने भी फेसबुक पेज पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव का आपराधिक इतिहास साझा किया। पुलिस का कहना है कि केशव के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। लंबगांव थाने के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने साफ कहा कि पुलिस पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता में पुलिस के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि चाहे कोई अपराधी भी क्यों न हो, उसके साथ इस तरह का अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कई लोग सोशल मीडिया पर केशव को न्याय दिलाने और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

दोषी खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

जैसे ही यह मामला आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत इसकी रिपोर्ट टिहरी एसएसपी से तलब की। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मामले की जांच नरेंद्रनगर सीओ को सौंपी है और उन्हें 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

आईजी ने यह भी स्पष्ट किया कि रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है। प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने इस पूरे घटनाक्रम की CBCID जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।

भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज

आपको बता दें कि केशव थलवाल काफी समय से सोशल मीडिया के जरिए भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते आ रहे हैं। अंकिता भंडारी हत्या मामले जैसे प्रमुख घटनाओं के धरने-प्रदर्शनों में भी केशव ने भाग लिया है। सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता और प्रशासन के खिलाफ बोलने के कारण केशव को अक्सर विवादों का सामना करना पड़ता है।

Ad

सम्बंधित खबरें