Big Breaking:-राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कल 30 स्कूलों में रहेगी छुट्टी, यह स्कूल रहेंगे बंद

देहरादून न्यूज़– महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित देहरादून आगमन, भ्रमण एवं प्रवास कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र 3 नवंबर को शहर के कुछ स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। राष्ट्रपति के वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान शहर के निर्धारित मार्गों को “जीरो जोन” घोषित किया जाएगा, जिसके चलते ट्रैफिक प्रतिबंध और सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी।

इसी कारण प्रशासन ने उन स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, जो इन मार्गों के आसपास स्थित हैं या जहाँ से छात्रों एवं अभिभावकों को आवाजाही में कठिनाई हो सकती है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि केवल निर्धारित क्षेत्र के स्कूलों में ही 3 नवंबर 2025 (सोमवार) को एक दिन का अवकाश रहेगा। जिले के अन्य सभी स्कूल सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस दौरान यातायात व्यवस्था और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

Ad

सम्बंधित खबरें