Big Breaking:-बकरी लेकर जा रहे युवक पर दो भालुओं ने किया हमला, हिम्मत से ऐसे बचाई अपनी जान

युवक बकरी लेकर जा रहा था। इसी बीच पर भालू ने हमला कर दिया। भालू को युवक ने हिम्मत कर भगाया, लेकिन तब तक दूसरे भालू ने उस पर हमला कर दिया।

भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे नरेंद्र नगर थाना की आगरा खाल चौकी के अंतर्गत चलड गांव के कद्दू खाल निवासी विजेंद्र(25) पुत्र प्रेम सिंह बकरी लेकर आगरा खाल आ रहा था। इसी दौरान उस पर दो भालू ने हमला कर दिया।

मजबूत कद काठी के चलते बिजेंद्र ने एक भालू की गर्दन दबाकर उसे दूर फेंक दिया। लेकिन इसी दौरान दूसरे भालू ने उस पर हमला कर दिया और उसके गले,  कंधे, पीठ पर काफी चोट आई।

भालू के हमले से चीखने चिल्लाने की आवाज पर क्षेत्रीय ग्रामीण एवं पीड़ित के साथी घटना स्थल पर पहुंचे तब तक भालू वहां से भाग निकला। पीड़ित को एंबुलेंस के माध्यम से श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

घटना की सूचना पर तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी प्रभाग्य वन अधिकारी नरेंद्र नगर दिगांथ नायक घटनास्थल पर पहुंचे। 

Ad

सम्बंधित खबरें