Big Breaking:-औली में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की तैयारी, आइस स्केटिंग रिंक और स्कीइंग स्लोप का हुआ स्थलीय निरीक्षण

औली में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की तैयारी, आइस स्केटिंग रिंक और स्कीइंग स्लोप का हुआ स्थलीय निरीक्षण

30 सितंबर 2025, औली

पर्यटन सचिव उत्तराखंड शासन के निर्देशों के क्रम में मंगलवार, 30 सितंबर को औली स्थित आइस स्केटिंग रिंक और स्कीइंग स्लोप का एक महत्वपूर्ण स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पर्यटन विभाग, आईटीबीपी, गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN), आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।


निरीक्षण के दौरान आइस स्केटिंग रिंक में मरम्मत कार्य, ग्राउंड की समतलीकरण, चहारदीवारी और गेट निर्माण, टेक्निकल स्टाफ एवं चौकीदारों के लिए आवासीय कक्ष, रेस्टोरेंट और क्लब हाउस की मरम्मत, जल आपूर्ति कार्य, आवश्यक स्केटिंग इक्विपमेंट्स, विद्युत कनेक्शन एवं एप्रोच रोड के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी।

वहीं औली स्कीइंग स्लोप को लेकर मौजूद स्नो गन के नियमित रखरखाव हेतु तकनीकी स्टाफ की तैनाती, बौरताल से औली झील तक क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत, स्नो मेकिंग मशीनों का समय-समय पर निरीक्षण एवं स्कीइंग-स्नो बोर्डिंग के लिए नए उपकरणों की खरीद हेतु प्रस्तावित कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

निरीक्षण में प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारी एवं प्रतिनिधिगण:
• रतन सिंह सोनाल, कमांडेंट, आईटीबीपी औली
• विजेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट, आईटीबीपी औली
• सीमा नौटियाल, साहसिक खेल अधिकारी, पर्यटन मुख्यालय देहरादून
• अनिल बेलवाल, अध्यक्ष, आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड
• शिव पैन्यूली, अध्यक्ष, आइस स्केटिंग एसोसिएशन
• दीपक रावत, क्षेत्रीय प्रबंधक, जीएमवीएन
• संजय गुप्ता, सहायक अभियंता, जीएमवीएन
• प्रदीप शाह, प्रबंधक, स्की रिसोर्ट औली
• अजय भट्ट, अध्यक्ष, स्की एवं माउंटेनियरिंग एसोसिएशन
• विवेक पवाँर, प्रतिनिधि, स्कीइंग एवं

Ad

सम्बंधित खबरें