
तृतीय कुमाऊं राइफल के द्वारा आयोजित 107वें युद्ध सम्मान दिवस “शैरॉन डे” कार्यक्रम में प्रतिभाग करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।
देहरादून, 19 सितम्बर। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज तृतीय कुमाऊं राइफल के पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित 107वें युद्ध सम्मान दिवस “शैरॉन डे” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।




गढ़ी कैट स्थित गोरखाली सुधार सभागार में आयोजित क्रीम में कुमाऊं राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने अपने बटालियन के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए युद्ध सम्मान दिवस शैरॉन डे बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में बटालियन के वीरता और शौर्य की गाथाएं गाई गईं और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा में कुमाऊं रेजीमेंट का योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने शहीद वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि राज्य सरकार सदैव सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर वरिष्ठ सेनानी कैप्टन गंगा दत्त, कैप्टन केएस धामी, कैप्टन राम दत्त, कैप्टन दरबान, सूबेदार मदन बोहरा, कैप्टन यशवेंद्र बोहरा, कैप्टन हरीश कुंवर, कैप्टन सीबी भट्ट, सूबेदार महादेव भट्ट, नायब सूबेदार आनंद बिष्ट, नायब सूबेदार हर सिंह धामी, नायब सूबेदार कुंवर कार्की, नायब सूबेदार कुंदन बाफिला, नायब सूबेदार जगत मेहता, नायब सूबेदार मनोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।
