
आज दिनांक 29 अगस्त को दून उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की एक अति आवश्यक बैठक हुई और कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने पूर्व में किए गए जिला कार्यसमिति के कार्यक्रम की समीक्षा भी की और जिला कार्यसमिति बैठक में जो अपने प्रस्ताव पारित हुए उन पर भी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा की गई,
कि किस प्रकार से उन चीजों को आगे बढ़ाने का, आगे ले जाने का और उन व्यापारी समस्याओं पर अभी तक क्या काम हुआ और आगे किस द्रुतगति से उनको आगे ले जाना है।
इसी बीच दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आदरणीय विपिन नागलिया जी ने बताया कि दून उद्योग व्यापार मंडल सदैव से ही व्यापारी हितों के लिए काम करता आया है और व्यापारी हितों के लिए अग्रणी भूमिका में सदैव दून उद्योग व्यापार मंडल खड़ा रहा है।
जो समस्याएं जो प्रस्ताव जिला कार्यसमिति में आए थे, उन पर प्रशासन से, शासन से और सरकार से बातचीत कर समाधान किया जा रहा है।
कोर कमेटी में एक अन्य विषय भी आया कि दून उद्योग व्यापार मंडल आज लगभग 1972 से लगभग 53 सालों से व्यापारी हितों का प्रतिनिधित्व देहरादून के अंदर कर रहा है और दून उद्योग व्यापार मंडल के साथ संबद्ध अपनी सभी लगभग 209 व्यापारी इकाइयां मजबूती के साथ सदैव साथ खड़ी हैं।
दून उद्योग व्यापार मंडल देहरादून में एकमात्र ऐसा व्यापारी संगठन है, जो व्यापारी हित में पुलिस, प्रशासन और सरकार तक अपनी मांगों को व अपने विषयों को मजबूती के साथ रखता है बिना किसी निजी हितों के।
दून उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक श्री अनिल गोयल ने यह भी बताया कि वह देहरादून में वह दून उद्योग व्यापार मण्डल के साथ लगभग 40 वर्षों से जुड़े हैं तथा इसके सच्चे सिपाही रहे हैं। देहरादून में अन्य किसी भी व्यापारी संगठन से न जुड़े हुए है तथा न ही उनका कोई सम्बन्ध है।
कुछ लोग उनके नाम व फोटो को अपने बैनर या निमंत्रण पत्र में उनकी सहमति के बिना इस्तेमाल कर रहे हैं। यह गलत है तथा देहरादून में उनका इस प्रकार के किसी व्यापार मण्डल से कोई संबंध नहंी है। उन्होने यह भी कहा व आगाह किया कि देहरादून में कोई भी और व्यापारी संगठन उनके नाम व फोटो का इस्तेमाल ना करे।
इस बात को साफ करना चाहते हैं कि दून उद्योग व्यापार मंडल देहरादून में व्यापारी हितों की रक्षा, सुरक्षा और संरक्षण करने वाला 1972 से लगातार काम करने वाला एकमात्र संगठन है और मैं दून उद्योग व्यापार मंडल का ही सिपाही था, सिपाही हूं और सिपाही रहूंगा।