Big Breaking:-CO सिटी कुश मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप, SSP को दी शिकायत

जनप्रतिनिधि से बदसलूकी का आरोप: पार्षद आयुष गुप्ता ने CO सिटी कुश मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप, SSP को दी शिकायत


देहरादून।


देहरादून में पुलिस चौकी आईटी पार्क के भीतर ही मारपीट और फट्टे से स्वागत किया जा रहा है वार्ड संख्या 70 लख्खी बाग से कांग्रेस पार्टी के पार्षद आयुष गुप्ता ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया है कि नवनियुक्त सीओ सिटी कुश मिश्रा ने उनके साथ बदसलूकी की, गाली-गलौज की और धमकी दी।


शिकायत पत्र में पार्षद आयुष गुप्ता ने बताया कि वह बीते गुरुवार देर रात एक मामले में पीड़ित पक्ष के साथ थाना कोतवाली नगर गए थे, जहां घटना की जांच के लिए स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी फुटेज देखने की बात हुई।

इसके बाद वह सहस्त्रधारा रोड की ओर जा रहे थे, तभी पीड़ित पक्ष को आईटी पार्क चौकी बुलाया गया, और वह भी वहां पहुंचे।


आरोप है कि चौकी पहुंचने पर सीओ सिटी कुश मिश्रा मौके पर मौजूद थे, और उन्होंने पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की, गालियां दीं और यहां तक कि फट्टे भी बजाए। पार्षद ने जब इसका विरोध किया तो कथित तौर पर कुश मिश्रा ने उनके साथ भी अभद्रता की और धमकाते हुए कहा कि “तुम्हारी सारी नेतागिरी निकाल दूंगा।”


पार्षद ने जताया जानमाल का खतरा
पार्षद आयुष गुप्ता ने इस पूरे घटनाक्रम को बेहद निंदनीय बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा कि उत्तराखंड में यदि एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस अधिकारी इस तरह का व्यवहार करेंगे तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है। उन्होंने अपनी जानमाल को भी खतरा बताया और मांग की कि मामले का तत्काल संज्ञान लिया जाए।


मुख्य बिंदु:
कांग्रेस पार्षद आयुष गुप्ता ने CO सिटी कुश मिश्रा पर लगाया मारपीट और धमकी देने का आरोप
SSP देहरादून को सौंपा शिकायती पत्र
पार्षद बोले: “मेरी जान को खतरा है,

जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर सवाल”


इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है।

सम्बंधित खबरें