Big Breaking:-ग्रामीणों के द्वार पर सरकारः विकास नगर में 1590 लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ।

ग्रामीणों के द्वार पर सरकारः विकास नगर में 1590 लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ।

शिविर में दर्ज 65 में से 35 समस्याओं का मौके पर निस्तारित

देहरादून 29 दिसंबर,2025


प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत सोमवार को विकास नगर ब्लॉक मुख्यालय में उप जिलाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया और विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से 1590 लोगों को लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री शयाम अग्रवाल, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख नारायण ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

शिविर में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के समक्ष 65 शिकायतें प्रस्तुत की, जिनमें से 35 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उप जिलाधिकारी ने विभागों से संबंधित शिकायतों को अग्रसारित करते हुए निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आम जनता को सभी योजनाओं का लाभ पहुँचाने और स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में प्रमुख शिकायतें पेयजल, विद्युत, सड़क, सिंचाई गूल, राशन कार्ड, प्रमाण पत्र, कूडा निस्तारण से संबंधित थीं।

बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने एलोपैथिक में 156, होम्योपैथिक में 122 और आयुर्वेदिक में 79 लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की। पशुपालन विभाग ने 79 पशुपालकों को पशु दवाएं उपलब्ध कराई। राजस्व विभाग ने 15 प्रमाण पत्र जारी किए।

रीप परियोजना 30, डेयरी 80, कृषि विभाग ने 49, उद्यान विभाग ने 25 किसानों को कृषि यंत्र, बीज और पीएम किसान निधि प्रदान की। समाज कल्याण विभाग ने 46 पात्र लोगों को पेंशन स्वीकृत की। जिला पूर्ति विभाग ने 45 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी करवाई।

इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग ने 142 मामलों का निस्तारण किया। श्रम विभाग ने 40 श्रमिक पंजीकरण योजना के तहत लाभान्वित किया गया।

बाल विकास, एनआरएलएम, श्रम, मत्स्य, विद्युत, पेयजल निगम, शिक्षा, रीप, डेयरी और ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से भी कई लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया। सेवायोजन विभाग ने 25 छात्रों को करियर काउंसलिंग दी।

शिविर में राज्यमंत्री राज्यमंत्री शयाम अग्रवाल, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख नारायण ठाकुर, जिला अध्यक्ष मीता सिंह, ज्येष्ठ उप प्रमुख गुलफाम अली,

कनिष्ठ उप प्रमुख अनिल तोमर, जिप सदस्य सुरेन्द्र सिंह, खंड विकास अधिकारी शक्ति भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य, विभिन्न न्याय पंचायतों के ग्राम प्रधान, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Ad

सम्बंधित खबरें