
थाना बहादराबाद
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में कामयाबी की नई मिसाल पेश करती हरिद्वार पुलिस
लूट मामले का हुआ खुलासा, अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे
बहादराबाद क्षेत्र में सेल्समेन से बदमाशों ने की थी लूट की वारदात
पूछताछ में सामने आयी कहानी, मोटा माल लपेटने के लिए सेल्समेन को बनाया टारगेट
आरोपी पूर्व में भी यूपी व उत्तराखण्ड में दे चुके हैं लूट की घंटनाओं को अंजाम
अय्याश शौक पूरा करने के लिए रखा था अपराध की दुनिया में कदम
कई दिनों की रेकी के बाद सही मौका मिलते वारदात को दिया था अंजाम
गिरफ्त में आये बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा व मोटर साईकिल बरामद
घटना को अंजाम देने के लिए सिडकुल क्षेत्र से की गई थी बाईक चोरी
मैनुअल/डिजिटल पुलिसिंग के दम पर अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ
कसरत और टॉप क्लास पुलिसिंग पर आमजन कर रहे हरिद्वार पुलिस की तारीफ
दिनांक 30.12.2025 को शान्तरशाह क्षेत्र में सेल्समैन लूट की घटना संबंधित मामले में वादी की शिकायत पर थाना बहादराबाद में अभियोग पंजीकृत किया गया।


ये था घटनाक्रम-
दिनांक 30.12.2025 को जगजीतपुर स्थित देशी शराब के ठेके से पैसे लेकर ऑटो के जरीए रुड़की के लिए निकले सेल्समैन कृष्णा राणा को पतंजली रिसर्च सेंटर के पास रुकवाकर 02 अज्ञात व्यक्तियों ने उसका बैग छीन फरार हो गए।
पीड़ित व्यक्ति (सेल्समैन) से गहनता से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि अज्ञात आरोपित द्वारा उक्त घटना कारित करते वक्त तमंचे का इस्तेमाल किया गया था जिस कारण पीड़ित घबरा गया था। उक्त आधार पर मुकदमें में धारा 309(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
घटना को लेकर गंभीर एसएसपी-
थानाध्यक्ष बहादराबाद के माध्यम से वारदात की सूचना मिलने पर गंभीर रुख अपनाते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विशेष टीम का गठन करते हुए घटना के जल्द से जल्द खुलासे एवं आरोपियों की धरपकड़ के आदेश जारी करते हुए पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एएसपी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी के सुपुर्द की।
कसरत का निकला नतीजा-
आमजन के बीच भय का पर्याय बनी इस घटना पर काम करते हुए गठित पुलिस टीम ने सीआईयू से टेक्निकल सपोर्ट लेते हुए घटनास्थल के आसपास अपनी सक्रियता बढ़ायी तथा ग्राउंड जीरो पर रहकर जानकारी जुटाई गई व वारदातों में इस्तेमाल मोटर साइकिल व आने-जाने वाले दुर्गम मार्गो पर निरन्तर निगरानी रखी गयी जिसके परिणामस्वरुण पुलिस को 02 संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये व इनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही मोटर साइकिल के मैक व अन्य जानकारी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई।
एक्टिव मुखबिर तंत्र का मिला फायदा-
अब तक जुटाए गए सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 04.01.2026 को नहर पटरी निकट तिरछापुल से मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए दोनों संदिग्धो व्यक्तियों को एक अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल मौके पर दबोचा।
पकड़े गए संदिग्ध ने सेल्समैन से हुए लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। वारदाता में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल को थाना सिड़कुल क्षेत्र से चोरी किया गया था।
पेशेवर हैं पकड़े गए दोनों आरोपित-
पुलिस की पकड़ में आए दोनों शातिर काफी समय से जुर्म की दुनिया से जुड़े हुए हैं तथा कई बार जेल की सैर कर चुके हैं। आरोपी श्रवण गिरि के खिलाफ यूपी एवं उत्तराखण्ड में करीब एक दर्जन मुकदमें प्रकाश में आए हैं जिनमें से कोतवाली डोईवाला में लिखे गए 02 मुकदमों में वह वांछित चल रहा था। पकड़ में आए दूसरे आरोपी प्रणव के खिलाफ जनपद हरिद्वार व देहरादून में 03 मुकदमें दर्ज हैं।
02 और साथी भी आए प्रकाश में-
श्रवण व प्रणव से की गई पूछताछ में जुटाए गए सबूतों के आधार पर इस वारदात में 02 अन्य संदिग्ध की भी संलिप्तता प्रकाश में आयी है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बरामद मोटर साइकिल की चोरी के संबंध में थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नाम व पता आरोपित-
- श्रवण गिरि पुत्र रमेश गिरि निवासी ग्राम दुगचाडा थाना देवबंद जिला सहारनपुर हाल दौलतपुर बहादराबाद हरिद्वार
- प्रणव पुत्र सुभाष सैनी निवासी ग्राम धनौरा थाना पिरान कलियर जिला सहारनपुर उ०प्र०
माल बरामदगी-
- नकदी 04 लाख 06 हजार
- लूटी गयी रकम से खरीदा गया मोबाइल कीमत ₹ 40,000
- 01 अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस
- मोटर साइकिल स्पलेण्डर ( सिड़कुल क्षेत्र से चोरी)
अपराधिक इतिहास श्रवण-
1-मु0अ0सं0 1221/24 धारा 109(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली लक्सर
2-मु0अ0सं0 1183 /24 धारा 309(4) बी0एन0एस0 कोतवाली लक्सर
3-मु0अ0सं0 1065/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0 कोतवाली लक्सर
4-मु0अ0सं0 1220/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0 कोतवाली लक्सर
5-मु0अ0सं0 729/20 धारा 394/411 भादवि थाना देवबन्द सहारनपुर
6-मु0अ0सं0 730/20 धारा 394/411 भादवि थाना देवबन्द सहारनपुर
7-मु0अ0सं0 904/20 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट
8-मु0अ0सं0 325/20 धारा 394/411 भादवि
9-मु0अ0सं0 93/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कलियर हरिद्वार
10-मु0अ0सं0 264/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली लक्सर
11-मु0अ0सं0 312/25 धारा 305ए, 331(4), 317(2) बीएनएस कोतवाली डोईवाला
12- मु0अ0सं0 289/25 धारा 305ए, 331(4), 317(2) बीएनएस कोतवाली डोईवाला
आपराधिक इतिहास प्रणव-
- मु0अ0सं0 811/25 धारा 303(2) बीएनएस कोतवाली लक्सर
- मु0अ0सं0- 41/25 धारा 310, 317(2) व 3(5) बीएनएस थाना भगवानपुर
- मु०अ०सं०-388/25 धारा-303(2), 317 बीएनएस कोतवाली पटेलनगर देहरादून
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा
2- व0उ0नि0 नितिन बिष्ट
3- उ0नि0 उमेश कुमार
4- उ0नि0 जगमोहन सिंह
5- उ0नि0 करम सिंह
6- हे0कानि० रामवीर सिंह
7- कानि० बलवंत
8- कानि० मुकेश नेगी
9- कानि० गम्भीर तोमर- कोतवाली रानीपुर
10- विवेक गुसांई- कोतवाली रानीपुर
सी०आई०यू०हरिद्वार-
- निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट – प्रभारी CIU
- कानि० वसीम
- कानि० उमेश
- कानि० नरेन्द्र
- कानि० मनोज









