Big Breaking:-दो बच्चों की मां ने भीमताल झील में छलांग लगा दी_ लोगों ने गंभीर आरोप लगाए थे..

उत्तराखण्ड के भीमताल में गृहकलह से तंग आकर एक नैपाली युवती ने आज शाम झील में कूद मार दी। राहगीरों ने महिला को समय रहते झील से बाहर निकाला। भीमताल पुलिस जांच में जुटी है।

नैनीताल जिले के भीमताल में एक नैपाली परिवार की विवाहित महिला पिछले कुछ दिनों से लापता थी। परिजनों ने दो बच्चों की मां पर भीमताल में रहने वाले एक मुस्लिम युवक के साथ फरार होने का आरोप लगाया गया है।

उनका कहना है वह बहुत दिन से गायब थी और इसे तलाशने के लिए उन्होंने इधर-उधर काफी रुपये भी खर्च किए।

आज युवती घर लौटी तो सभी ने उसे समझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि इससे तंग आकर युवती ने आज शाम भीमताल झील में कूद मार दी। समय रहते युवती को बचा लिया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस सभी को थाने ले गई। भीमताल पुलिस इसे प्रथम दृष्टया पारिवारिक मामला मान रही है और मामले की जांच करने की बात कह रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें