
देहरादून
बीती रात्रि हुई भारी वर्षा के कारण देहरादून नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव एवं आपदा की स्थिति उत्पन्न हुई। नदियों व नालों में जलस्तर बढ़ने से रिस्पना नदी बिंदाल नदी के किनारे घर पुस्तों पुल, आस-पास स्थित मकान एवं दुकानें प्रभावित हुई।







स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त नमामी बंसल, IAS ने आज प्रातः प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण मोहिनी रोड, बलबीर रोड एवं चंद्र नगर एमडीडीए पुल क्षेत्र में किया गया जिस पर नगर निगम द्वारा तुरंत QRT टीम भेजी गई
वर्षा से आए मलबे को हटाने हेतु तत्काल जेसीबी एवं बॉबकैट मशीनों कीद्वारा मलबा हटाया जा रहा है जलभराव वाले क्षेत्रों में शीघ्र निकासी हेतु वाटर पंपों का उपयोग किया गया प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य एवं सफाई अभियान को युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है
आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए तथा किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।
नगर निगम की टीमों द्वारा राहत एवं पुनर्स्थापन कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है। मलबा हटाने, जलनिकासी एवं स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य निरंतर जारी है, ताकि नागरिकों को शीघ्र सामान्य स्थिति प्राप्त हो सके।
इस निरीक्षण में सहायक नगर आयुक्त श्री राजबीर सिंह चौहान, संबंधित वार्ड पार्षदगण एवं मुख्य सफाई निरीक्षक भी उपस्थित रहे।
नगर निगम देहरादून सभी नागरिकों को आश्वस्त करता है कि राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है और प्रभावित क्षेत्रों को शीघ्र सामान्य स्थिति में लाया जाएगा।
