Big Breaking:-चोपता में होमस्टे मालिक और विदेशी पर्यटकों के साथ मारपीट, 10 हजार के बिल पर हुआ था विवाद

ट्रैवल एजेंट संदीप कुमार ने मंडल में पुलिस चौकी प्रभारी विपिन त्यागी से उनके साथ होमस्टे मालिक द्वारा मारपीट किए जाने की सूचना दी गई। उनके वाहन के शीशे भी तोड़े गए हैं, जिससे विदेशी महिलाओं पर भी शीशे चटकने से खरोचें आई हैं।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के अंतर्गत पर्यटन स्थल चोपता में स्थित बंकर हाउस होमस्टे में विदेशी पर्यटकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पर्यटकों ने होमस्टे मालिक पर मारपीट का आरोप लगाया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना ऊखीमठ क्षेत्रांतर्गत चोपता पर्यटक स्थल में स्थित बंकर हाउस होमस्टे में अरविंद दास निवासी झारखंड के माध्यम से स्लोवाक रिपब्लिक, रिपब्लिक माल्टा, इटली के 12 विदेशी नागरिक, तीन भारतीय सहित 15 लोग 17 अक्तूबर से मेक माय ट्रिप ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से आकर रुके हुए थे।

विदित हुआ है कि मंगलवार को होमस्टे से जाने के दौरान होमस्टे के मालिक राकेश तनेजा द्वारा गाइड झारखंड निवासी संदीप कुमार व अरविंद दास से 17 अक्तूबर से होमस्टे में ठहरने व खाने के बिल 10000 रुपये की मांग की गई। इसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विदेशी नागरिक वहां से वाहन से गोपेश्वर के मंडल क्षेत्र में पहुंचे। 

ट्रैवल एजेंट संदीप कुमार ने मंडल में पुलिस चौकी प्रभारी विपिन त्यागी से उनके साथ होमस्टे मालिक द्वारा मारपीट किए जाने की सूचना दी गई। उनके वाहन के शीशे भी तोड़े गए हैं, जिससे विदेशी महिलाओं पर भी शीशे चटकने से खरोचें आई हैं। ट्रैवल एजेंट ने उनके पैसे व कीमती सामान छीनने के आरोप भी लगाए गए। 

ट्रैवल एजेंट/गाइड और विदेशी नागरिक गोपेश्वर चमोली पहुंच गए थे, जिनको पुलिस की देखरेख में वापस मंडल होते हुए ऊखीमठ ले जाया जा रहा है। पुलिस की ओर से सत्यता और अग्रिम कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें