Big Breaking:-महिला सशक्तिकरण प्रोद्योगिकी केन्द्र खर्ककार्की चम्पावत का निरीक्षण ॥

कुमाऊं दौरे के तीसरे दिन आज पी. सी. ध्यानी, प्रबंध निदेशक ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के महिला सशक्तीकरण एवं वोकल फ़ार लोकल नीति के अन्तर्गत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बनाने के नीति के अन्तर्गत अन्य

संस्थाओं के साथ- साथ पिटकुल द्वारा सी. एस. आर. के अन्तर्गत दिये गये सहयोग से यूकोस्ट देहरादून के माध्यम से खर्ककार्की चंपावत में निर्मित महिला सशक्तीकरण प्रोद्यौगिकी केन्द्र का भ्रमण किया।

इस सेंटर में महिलाओं को स्थानीय उत्पादों यथा मंडुवा से मिलेट्स, बुरांश, माल्टा से जूस, मंदिरों में चढ़ाये गये फूलों के साथ ताजे फूलों को मिलाकर धूप एवं सुगंधित तेल इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसके साथ ही पिरूल से बिरकेटस बनाकर उन्नत चूल्हों के प्रयोग से ग्रामीण घरों में ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण होगा।

प्रबन्ध निदेशक ध्यानी ने कहा कि चम्पावत का महिला सशक्तिकरण प्रोद्योगिकी केन्द्र उत्तराखंड राज्य का रोल माडल बनेगा ।

इसके बाद चम्पावत से प्रस्थान करते हुए निर्माणाधीन 132 केवी केंद्र खटीमा का निरीक्षण किया।

उपकेंद्रों को समय से पूर्व ऊर्जीकृत करने के पिटकुल के संकल्प को पूर्ण करने हेतु ट्रांसफार्मरों का, उपकेंद्र निर्माण स्थल पर समय से पहुंचना अत्यंत आवश्यक है। सम्बन्धित अधिकारियों को “ क्वालिटी, क्वांटिटी और सेफ्टी का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश भी दिये गये ।

उपरोक्त की समीक्षा हेतु प्रबंध निदेशक स्वयं पिटकुल टीम के साथ ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर यूनिट पहुंचे। वहां उनके द्वारा, मैन्युफैक्चर हो रहे ट्रांसफार्मरों का मौका मायना व समीक्षा बैठक की गई जिससे बिना विलंब , समय से पूर्व ,ट्रांसफार्मर उप केंद्र निर्माण स्थल पर पहुंच सके ।

ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी के अधिकारियों के साथ गहन चर्चा,व निरीक्षण के उपरांत कम्पनी के प्रबन्धन द्वारा समय सीमा में सभी ट्रांसफार्मर यूनिट्स डिलीवर करने का आश्वासन दिया गया।

प्रबन्ध निदेशक ध्यानी ने कुमायूँ क्षेत्र के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए सभी को “वर्क इज़ वरशिप “” की भावना से कार्य करने तथा प्रदेश के युवा, ऊर्जावान, दूरदर्शी व प्रबन्धन विशेषज्ञ माननीय मुख्यमंत्री जी के मूल मंत्र- “ सरलीकरण,

समाधान एवं संतुष्टि “ को आत्मसात् करते हुए विकल्प रहित संकल्प के अन्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार के – “चार साल- बेमिसाल “ को भव्य बनाने के लिए चार वर्ष पूर्ण होने की तिथि को माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से कम से कम चार बिजली घरों को समय से पहले पूर्ण कर “ लोकार्पण “ करवा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करना है ।

प्रबन्ध निदेशक के आह्वान पर बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रबन्ध निदेशक को लक्ष्य प्राप्त करने का आश्वासन देते हुए एक स्वर में कहा- “ हम होंगे कामयाब । बनायेंगे कीर्तिमान ।”

बैठक के अंत में प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष 2026, बसंत पंचमी एवं 26 जनवरी, की शुभकामनाएँ देते हुए देहरादून मुख्यालय के लिए प्रस्थान किया ।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा देहरादून लौटते समय बहादराबाद हरिद्वार में प्रस्तावित 132 केवी बिजलीघर की प्रस्तावित भूमि का भी रात्रि नौ बजे निरीक्षण किया तथा इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियंता ए. के सिंह व सम्बन्धित अधिकारियों को ज़िलाधिकारी रूडकी से सम्पर्क स्थापित कर भूमि आबंटित कराने व अधिग्रहण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

कुमाऊ भ्रमण में मुख्य अभियंता हितेन्दर ह्यांकी, पंकज चौहान, अधीक्षण अभियंता ललित बिष्ट, प्रज्ज्वल भास्कर, महेश रावत, अधिशासी अभियंता राकेश बिजल्वाण, संदीप कौशिक, रणवीर सिंह, राजेश चौबे, हरेन्द्र नेगी, आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

बहादराबाद बिजली घर हेतु प्रस्तावित भूमि निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता पंकज चौहान, अधीक्षण अभियंता संजीव गुप्ता, ए. के. सिंह , विकल्प गौतम, अधिशासी अभियंता राकेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे ।

Ad

सम्बंधित खबरें