Big Breaking:-स्कूल के बाहर चौदहबीघा जाने वाले मार्ग पर गिरी दीवार, तीन दोपहिया वाहन दबे, बड़ा हादसा होने से टला

थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में ओमकारावनंद सरस्वती निलयम स्कूल के बाहर चौदहबीघा जाने वाले मार्ग पर दीवार गिर गई। हालांकि बड़ा हादसा होने से टला गया। दीवार की चपेट में तीन दोपहिया वाहन आ गए। 

इस मार्ग लोगाें की आवाजाही  रहती है।  ठेकेदार ने वाहनों की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर सुरक्षा के इंतजाम न करने का आरोप लगाया।

Ad

सम्बंधित खबरें