
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विभिन्न राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक संगठनों द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2026 को उत्तराखंड बंद का आव्हान किया गया है।
उक्त प्रकरण में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति किए जाने उपरांत विभिन्न व्यापार मंडलों, टैक्सी/ बस यूनियनों द्वारा प्रकरण में विधिसम्मत कार्रवाई प्रचलित होने के दृष्टिगत उक्त बंद को अपना समर्थन ना देते हुए अपने कार्यों को सुचारू रखने का निर्णय लिया गया है ।
तथा बंद के आव्हान के दृष्टिगत उसमें शामिल लोगों द्वारा जबरदस्ती उनके कार्यो को बाधित करने की संभावना के मद्देनजर एसएसपी देहरादून से पुलिस सुरक्षा की मांग की गई है।
आमजन से अनुरोध है कि किसी भी प्रदर्शन को शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से रखें, यदि किसी व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती बाजारों को बंद कराने,
सार्वजनिक वाहनों को रोकने अथवा शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी : एसएसपी देहरादून*









